सुलतानपुर:- महिला ब्लाक प्रमुख पर युवक ने ताना असलहा। पति कादीपुर भाजपा विधायक राजेश गौतम का चुनाव प्रचार करने पहुंची थी ब्लाक प्रमुख करिश्मा गौतम। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में लिया, कर रही पूंछतांछ। विधायक की पत्नी समेत थाने पहुंचे कई भाजपाई। दोस्तपुर थानाक्षेत्र बिरईपुर भटपुरा गांव का मामला।
महिला ब्लाक प्रमुख पर युवक ने ताना असलहा-आँचलिक ख़बरें -राज कुमार शर्मा
