Chitrakoot में 302 भादवि का स्थायी वारण्टी कुख्यात डकैत राधे गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Chitrakoot में कुख्यात डकैत राधे गिरफ्तार
Chitrakoot में कुख्यात डकैत राधे गिरफ्तार

पुलिसअधीक्षक जनपद Chitrakoot अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में चलाये अभियान में 302 भादवि का स्थायी वारण्टी कुख्यात डकैत राधे गिरफ्तार किया गया

चित्रकूट। पुलिसअधीक्षक जनपद Chitrakoot अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक Chitrakoot चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में दिनाँक 12.01.2024 को थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय एवं उनकी टीम उप निरीक्षक सिद्धनाथ राय ,उप निरीक्षक दिनेश पाण्डे, मुख्य आरक्षी आसाराम , आरक्षी राममूरत मिश्रा आदि द्वारा थाना रैपुरा के मु0अ0सं0 209/1990 धारा 147,148,149,302,404 भादवि0 के स्थायी वारण्टी अभियुक्त राधे पुत्र मिठाईलाल निवासी सपहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद Chitrakoot को उसके कसहाई रोड कर्वी स्थित निवास स्थान के बाहर से गिरफ्तार किया गया है ।

aanchalikkhabre.com पुलिसअधीक्षक जनपद Chitrakoot अरुण कुमार सिंह

 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध उ0प्र0 व म0प्र0 के विभिन्न थानों में लगभग एक सैकड़ा अभियोग पंजीकृत हैं । उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 एवं म0प्र0 के कई जिलों में आतंक का पर्याय रहे डकैत ददुआ गैंग के छोटे सरदार के रुप में पहचाना जाने वाला डकैत राधे वर्ष 2007 में ददुआ के मारे जाने के बाद वर्ष 2009 में सतना म0प्र0 पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था तब से वह लगातार जेल में रहा जिसमें कई मामलों में उसे सजा भी हुयी थी । वर्ष 2023 में अदालत के आदेश पर यह रिहा होकर वर्तमान में कुंजन पुरवा कसहाई रोड़ कोतवाली कर्वी क्षेत्र में रह रहा था ।

 

 प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – चित्रकूट में भव्य Developed India Sankalp Yatra कार्यक्रम का आयोजन

Share This Article
Leave a comment