Noida News : उत्तर प्रदेश का महानगर नोएडा धीरे-धीरे अपराध, हिंसा और गुंडागर्दी का अड्डा बनता जा रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नोएडा शहर से आए दिन हिंसा और गुंडागर्दी के वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी कोई किसी बुजुर्ग को थप्पड़ मारता हुआ दिखाई देता है तो कभी कोई सोसायटी के गार्ड से बहस करता हुआ दिखाई देता है। हाल ही में नोएडा से एक और हिंसक वीडियो सामने आया जिसमें दो कार चालक आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर नोएडा के ड्राइवरों का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बहसबाजी बनी हिंसा की लड़ाई | Noida News
उपलब्ध जानकारी पर कैमरे में दिख रहा थाना 39 के आसपास का है। यहां सेक्टर-18 से ग्रेटर नोएडा जा रहे दो ड्राइवरों के बीच झगड़ा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ड्राइवरों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया। इसके बाद, वे सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। व्यापक रूप से शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कोई व्यक्ति किसी दूसरे को डिबोर्डर पर पटकने के बाद उसे पीट रहा है। परिणामस्वरूप दूसरा व्यक्ति डिबोर्डर के विपरीत दिशा में लटक गया। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
https://www.facebook.com/reel/1751661172276662?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v
रोड पर हुयी हिंसा से तगड़ा ट्रैफिक | Noida News
व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ही इस बात पर अड़े हुए हैं कि इस झगड़े के दौरान पूरी सड़क जाम हो गई थी। लेकिन काफी मशक्कत के बाद, झगड़े के गवाह बने लोगों ने दोनों को शांत करने में कामयाबी हासिल की। स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची, यातायात को आगे बढ़ाया और दोनों को सड़क के बीच से हटाया।फिलहाल इस मामले में किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत आगे की कार्रवाई के लिए आधार बनेगी। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की । Noida News
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर में Terrorist attack में 2 सैनिकों सहित चार लोगों की मौत