कोविड की तीसरी लहर से कटनी में पहली मौत जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान तोड़ा दम-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read

 

जिला कटनी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान साल 2022 में जिले में आज पहली मौत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक खिरहनी क्षेत्र स्थित जागृति कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गया था। संक्रमण अधिक होने के बाद उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद कोविड नियमों का पालन करते हुए उसका अंतिम संस्कार पुरैनी स्थित कोविड मुक्तिधाम में किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि पिछले दिनों उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। जिससे उसकी मौत की जानकारी मिली है।

Share This Article
Leave a Comment