जिला कटनी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान साल 2022 में जिले में आज पहली मौत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक खिरहनी क्षेत्र स्थित जागृति कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गया था। संक्रमण अधिक होने के बाद उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद कोविड नियमों का पालन करते हुए उसका अंतिम संस्कार पुरैनी स्थित कोविड मुक्तिधाम में किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि पिछले दिनों उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। जिससे उसकी मौत की जानकारी मिली है।