एमपी के शाजापुर ज़िले में स्कूल बस उफनते नाले में उतार दी. बीस से ज़्यादा बच्चों से भरी इस बस को बाद में, ट्रेक्टर की मदद से निकाला गया. घटना के वीडियो सामने आते ही कलेक्टर दिनेश जैन ने, विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई करने को कहा, ऐसा ही हादसा 2019 में हो चुका है. उस समय हादसे में 3 बच्चों की जान जा चुकी थी. शनिवार को आगर गांव के लोग मदद नहीं करते तो, कई घरों के चिराग बुझ जाते, इसके लिए कौन जवाबदार होता, खैर कलेक्टर दिनेश जैन ने सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए.