क्या हादसे के इंतजार में है प्रशासन-आँचलिक ख़बरें- मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read

https://youtu.be/XYaBM8–YjQ

स्मार्ट सिटी सतना में खुले पड़े नाले स्कूटी सवार बच्चियां गिरी, स्थानीय लोगों की मदत से बची जान
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीली कोठी आश्रम के पास संकट मोचन ऑटोमोबिल्स के सामने एक माह से नाला नगर निगम ठेकेदार द्वारा खोद कर खुला छोड़ दिया गया है, सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नही किये गए, खुले पड़े नाले में आये दिन लोग गिर रहे है । आज दिनांक 8 फरवरी को लगभग 12 बजे दो छोटी छोटी बच्चियां रागनी कुशवाहा एवं उसकी बहन रचना कुशवाहा जो कि पीली कोठी में किराए का मकान ले कर रहती है सड़क से अपने कमरे के लिए स्कूटी से जा रही थी तभी स्कूटी सहित नाले में गिर गई।जिनकी स्थानीय लोगों ने जान बचा लिया, यदि घटना रात में होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था ।

Share This Article
Leave a Comment