कार्यकर्ता स्वयं समर्पण निधि के लिए लक्ष्य निर्धारित करें-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 09 at 8.43.05 PM

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं समर्पण निधि ग्वालियर महानगर, ग्वालियर ग्रामीण एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म शताब्दी वर्ष में समर्पण निधि का प्रदेश का 150 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है तथा ग्वालियर का 4 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया है l उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता स्वयं समर्पण निधि के लिए लक्ष्य निर्धारित करें तब यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लेंगे l वे भाजपा जिला महानगर की होटल शेल्टर में आयोजित बैठक में व्यक्त किये l
उन्होंने आगे कहा कि हम सब आपस में मिलजुल कर ग्वालियर का निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेंगे l उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को आसान बनाने के लिए हमको अपनों के साथ बैठना पड़ेगा तथा अपने साथियों का मनोबल भी बढ़ाना पड़ेगा l
उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष जी का आग्रह है कि हम जिसके पास जाए उसे सम्मान देते हुए समर्पण निधि की बात करें l
उन्होंने कहा कि समर्पण निधि के लिए हमारे प्रभारी तो जाएंगे ही साथ ही उन्होंने कहा कि समर्पण निधि के लिए विधायक और पूर्व विधायक तथा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर छोटी-छोटी टोलियां भी बनाई जाएंगी l जिसके माध्यम से यह लक्ष्य हम आसानी से प्राप्त कर पाएंगे l
भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने आजीवन सहयोग निधि की बैठक में का कार्यकर्ताओं के सहयोग से चार करोड़ रुपये के लक्ष्य को हम निश्चित रूप से उसको पूरा कर लेंगे l
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह एवं भाजपा सह जिला संगठन प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया l
इस अवसर पर महानगर मंडल बूथ विस्तारक प्रभारी विनोद शर्मा सहित इस कार्य में लगे सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया गयाl
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने महानगर समर्पण निधि का रामेश्वर भदोरिया को प्रभारी बनाया गया l
इसके साथ ही उन्होंने मंडल के समर्पण निधि मंडल प्रभारी भी बनाए गए l
जिसमें विवेक शर्मा को शहीद भगतसिंह मंडल, महेश उमरिया कोटेश्वर मंडल, मनीष शर्मा दुर्गादास राठौर मंडल, डॉ.अरविंद राय लक्ष्मी बाई मंडल, मुरारी मित्तल दीनदयाल मंडल, मनोज तोमर विवेकानंद मंडल, हंसराज तलरेजा को सावरकर मंडल तथा महेश जायसवाल को हेमू कलानी मंडल का प्रभारी बनाया गया है l
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेद प्रकाश शर्मा, जय सिंह कुशवाह,पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा,बीज निगम अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नितेश शर्मा, अशोक शर्मा, आशीष प्रताप सिंह राठौर, ओमप्रकाश शेखावत, रामबरन सिंह गुर्जर, बृजेंद्र सिंह जादौन, राकेश माहोर, दीपक शर्मा, अशोक जादौन, महेश उमरैया, दिनेश दीक्षित, सोनू मंगल, देवेंद्र पवैया, कनवर मंगवाना, विहबल सेंगर, निहाल सिंह गुर्जर, मुलायम सिंह यादव, सतीश बोहरे, अशोक जैन मनोज मुटाटकर, सतीश साहू, चेतन मंडलोई, श्रीमती रेखा धोलाखंडी, श्रीमती गीता कुशवाह, कमला सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे l
कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर भदोरिया ने किया एवं आभार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीलिमा शिन्दे ने किया l

Share This Article
Leave a Comment