ग्राम डुंगरालालू में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ में प्राचार्य एवं स्टॉफ तथा अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की उपस्थिती में डॉ.एन.के.पठान जिला कुष्ठ अधिकारी झाबुआ द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत कुष्ठ प्रशिषण दिया गया।
प्रशिक्षण कुष्ठ रोग के लक्ष्य जिसमें शरीर के किसी भी हिस्से में सून्न दाग-धब्बा जिस पर पसीना नहीं आता हो, दाग के उपर के हिस्से में बालों का झडना, खुजली नहीं आना तथा ठंडा गरम का अनुभव नहीं होना जैसे लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इसके पश्चात प्रांरभिक स्थिति में रोगी का सत्यापन होकर उपचार की सीमा में लाने पर जोद दिया गया। कुष्ठ रोग एम.डी.टी. से पूर्णतः से पूर्णतः ठीक हो जाता है। इस रोग में हाथ पैर में आई विकृति को ठीक करने के लिए संत जोसफ हास्पिटल सनावद जिला खरगोन में निःशुल्क आपरेशन किया जाता है। अंत में स्थानीय कुष्ठ कार्यकर्ता सी.के.पाण्डे तथा श्री संदीप खरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।