जिला सिवनी के पंचायत सचिव संगठन, ग्राम रोजगार सहायक संगठन संयुक्त मोर्चा संगठन बरघाट द्वारा RTI ,181, एवम् फर्जी पत्रकारों से परेशान होकर ज्ञापन सौंपा गया
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्य पालन अधिकारी थाना प्रभारी बरघाट को अपनी पीड़ा बताते हुए आज शिकायत की गई.
संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष केवल सिंह परते, गिरधारी पटले, संजय यादव, ओमेन्द्र पारधी , खडगसिंह मर्सकोले , रविन्द वासनिक, धरमसिंह भालेकर, योगीराज रांहगडाले , कैलाश सोनवाने, राम कुमार सरयाम पुरुषोत्तम मरावी, मयंक शर्मा, समस्त संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें!