लोकतंत्र में शासन की बागडोर जनता के हाथ पर:- डीएम-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 16 at 7.27.55 PM

जनता की वोट से ही सत्ता परिवर्तन:-डीएम

चित्रकूट। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मतदाता जागरूकता को लेकर विकासखंड रामनगर के ग्राम देऊंधा, रामनगर,बरिया एवं छीबों में जन चौपाल लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि पांच साल में आपको अपना शासक चुनने का एक बार मौका मिलता है इस अधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र के महापर्व पर भागीदारी निभाएं पर्ची और पहचान पत्र मतदान के लिए आवश्यक है घर में कोई न छूटे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।कहा कि पिछले चुनाव में जहां पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां पर हम लोग लगातार भ्रमण करके लोगों को जागरूक कर रहे हैं कारण जो भी रहा हो जिसमें लोग वोट डालने नहीं गए इस बार ऐसा न हो उन्होंने कहा कि अब आप अपने स्मार्टफोन से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अपना नाम, मतदान स्थल, क्रमांक संख्या आदि देख सकते हैं अब बहुत आसान हो गया है अगर मतदाता पहचान पत्र आपके पास नहीं है तो आप बैंक पासबुक ड्राइविंग लाइसेंस मनरेगा जॉब कार्ड आधार कार्ड से वोट डाल सकते हैं अब काफी सहूलियत निर्वाचन आयोग ने कर दिया है उन्होंने बताया कि आयोग ने एक घंटे समय भी बढ़ा दिया है अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाल सकते हैं आप लोग समय से पहुंचकर वोट करें एवं अपने परिवार व आसपास के सभी लोगों को साथ लेकर जाएं हमें आशा है विश्वास है कि शत प्रतिशत इस बार वोट पड़ेगा उन्होंने कहा कि वृद्धजन एवं दिव्यांग भाई बहन सभी लोगों को लेकर आप मतदान कराएं उनके लिए भी निर्वाचन आयोग द्वारा व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी होना चाहिए चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा आप सुरक्षित होकर मतदान करें किसी के बहकावे में न आएं लोग कहते हैं कि फोर्स द्वारा भगाया जाता है ऐसा नहीं है यह आप लोगों की सुरक्षा के लिए है मतदान केंद्रों पर आप अपने वाहनों से जाएं लेकिन 100 मीटर की दूरी पर वाहन खड़ा करके अपना वोट दें चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराया जाएगा।WhatsApp Image 2022 02 16 at 7.27.56 PM अगर कोई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करे तो उसकी सूचना दे कार्यवाही होगी। किसी के प्रलोभन व लालच में न आएं अपने मन मुताबिक प्रत्याशी को वोट करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो और आपके क्षेत्र का विकास हो सके, आपके वोट से ही सत्ता का परिवर्तन होता है आपलोग अधिक से अधिक मतदान करें। और इसबार इतिहास रचें।
उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा ने कहा कि एक संकल्प जो चुनाव आयोग ने लिया है और एक संकल्प जिलाधिकारी ने लिया है कि जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हो इसको देखते हुए लगातार जनपद का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है आप अपने-अपने बूथों पर जाकर संकल्प लेकर शत-प्रतिशत मतदान करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी रामनगर धनंजय सिंह,नायब तहसीलदार,स्वीप के एस.कुरील, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनगर देवेंद्र कुमार सिंह, सचिव अमरीश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment