क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड साखा झाबुआ द्वारा दिनाक 19 फरवरी को ग्राम पारा में आंगनवाड़ी केंद्र गड़वाड़ा फलिया पर कंपनी के ब्रांच मैनेजर विनोद शिंदे, एरिया मैनेजर जितेंद्र वर्मा स्टॉफ के सीताराम कृष्णपाल राजेंद्र द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो को 4 कुर्सी 20 बेबी चेयर 2 कारपेट भेट किए गए। आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगा गोयल आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रेखा डामोर सरपंच रेशमा, कार्यकर्ता एवम बच्चो की माताएं भी उपस्थित थी। कंपनी के एरिया मैनेजर जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कंपनी 1999 से कार्य कर रही है कंपनी का उद्देश्य समाज में वह परिवार वह माताएं बहने जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जो व्यवसाय और रोजगार करके अपनी आमदनी बढ़ाना चाहती हैं उन्हें लोन देकर उन्हें व्यवसाय करने के लिए मदद करती है जिससे उनकी सामाजिक स्थिति मजबूत हो। कंपनी बच्चों की शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन भी देती है, टॉयलेट निर्माण के लिए लोन देती है, नल कनेक्शन के लिए लोन देती है इमरजेंसी लोन भी देती है जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो और मध्यमवर्गीय परिवार का जीवन स्तर सुधरे कंपनी के साथ लगभग 39 लाख महिला सदस्य जुड़ी है।