भांडेर विधायक रक्षा एवं ड़ॉ संतराम सरोनिया ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य से दिल्ली में की मुलाकात, भांडेर के विकास को गति देने कई प्रस्तावों पर की गंभीर चर्चा
दतिया। भांडेर विधायक रक्षा सरोनिया ने ड़ॉ संतराम सरोनिया के साथ दिल्ली पहुंच कर केंद्रीय विमानन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात कर भांडेर विधानसभा क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर गंभीर चर्चा की।
मालूम होकि भांडेर विधायक श्री मती सरोनिया द्वारा भांडेर को दतिया जिला मुख्यालय से लिंक कर उप्र के चिरगांव को दतिया जिला मुख्यालय से उनाव सरसई के रास्ते सीधा जोड़ने,
समथर को इन्दरगढ़ से वाया पण्डोखर जोड़ने तथा भांडेर को सरसई, धमना होकर झांसी से जोड़ने के लिए राजमार्ग निर्माण के लिए प्रयासरत हैं।
हालही में विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को पत्र लिखकर सड़कों को सेंट्रल रोड फंड से निर्मित कराने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भांडेर विधायक के पत्र का उल्लेख करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उक्त सड़क मार्गों को निर्मित कराने को कहा हैं। इसके अलावा पंडोखर थाना के पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर रेस्ट हाउस निर्माण के लिए भी प्रस्ताव प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखा था।

