ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर पर्वों को सकुशल संपन्न कराएं-आंचलिक ख़बरें -अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
logo

 

महाशिवरात्रि व अमावस्या मेले के दृष्टिगत हुई बैठक

चित्रकूट।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व एवं फाल्गुन मास के अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न कराएं जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व व फाल्गुन मास के अमावस्या मेले के दृष्टिगत जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वह अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित करते हुए इन पर्वों को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि इन पर्वों के दृष्टिगत साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर लगातार निर्बाध रूप से बनी रहे। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से कहा कि पेयजल की व्यवस्था टैंकरों तथा वाटर सप्लाई के माध्यम से लगातार जारी कराएं ताकि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पूर्व की भांति अमावस्या मेला एवं महाशिवरात्रि पर्व को सभी संबंधित अधिकारी अभी से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करके मेला एवं महाशिवरात्रि के पर्व को सकुशल संपन्न कराएं। बैठक में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment