pickpockets को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
राठ (हमीरपुर) अपने मकान के निर्माण हेतु नगर की गल्ला मंडी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से रुपए निकाल ई-रिक्शा में सवार हो आ रहे दंपति में पति की जेब काटकर pickpockets ने एक लाख रुपये पार कर दिये। दम्पति की चीख पुकार सुनकर पुलिस ने बाइक से भाग रहे टप्पेबाजों का पीछा किया।
जिस पर पुलिस से बचाव के लिए उन्होंने कुछ रुपए फेंक दिए और मौके का फायदा उठा भाग खड़े हुये। चिकासी थाना के जिगनी गाँव निवासी वीरपाल पुत्र चिंतामणि ने बताया कि वह राठ उरई मार्ग पर स्थित इंडस वैली स्कूल के पास अपना मकान बनवा रहा है।
मकान के निर्माण में रुपए की जरूरत पड़ने पर आज वह अपनी पत्नी गायत्री को साथ लेकर नगर की गल्ला मंडी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से तीन लाख रुपये निकाले। जिसमें से उसने वहीं पर दो लाख सीमेंट,सरिया,गिट्टी आदि का चुकता कर दिया और एक लाख रुपये अपनी पेंट की जेब में रख पत्नी के साथ रिक्शा में सवार हो आने लगा।
जहां रिक्शा में सवार एक टप्पेबाज ने राठ कोतवाली गेट के पास उसकी जब को काटकर एक लाख रुपये निकाल लिए और रिक्शा से उतरकर अपने साथी के साथ बाइक से भागने लगा। जिसकी जानकारी होने पर वह लोग चीखने चिल्लाने लगे।जिसपर कोतवाली में मौजूद उपनिरीक्षक मनोज पांडे व उपनिरीक्षक झुल्लड पाल ने बाइक से भाग रहे टप्पेबाजों का बाइक से पीछा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान नहर बाईपास से भाग रहे pickpockets ने अपने पीछे पुलिस को देख उनसे बचाव करने के उद्देश्य कुछ रुपए उड़ाकर फेंक दिये। जिनको समेटने में पुलिस लग गई और उक्त टप्पेबाज भाग खड़े हुये हैं। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि pickpockets द्वारा फेंका गया कुछ रुपया पुलिस ने बरामद कर लिया है और तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर उक्त टप्पेबाजों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार प