Shani Jayanti के अवसर पर होगे धार्मिक कार्यक्रम
मुख्यालय बागली तहसील के ग्रामीण क्षेत्र पूंजापुरा के समीप पलासी में Shani Jayanti के अवसर पर 5 जून को सुंदरकांड एवं भजन संध्या और 6 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है,
आगामी 5 और 6 जून को होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए आयोजकों एवं श्रद्धालुओं ने अधिक से अधिक संख्या में सभी आसपास के क्षेत्रीय नागरिकों सहित समस्त धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन मे सम्मिलित होने की अपिल की है।
उपरोक्त जानकारी आयोजक समिति के मुकेश परमार (चंचू भाई )द्वारा दी गई।
मध्य प्रदेश नूर मोहम्मद शेख
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास