Mining Department ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
भितरवार अनुविभाग के करहिया क्षेत्र में Mining Department ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए कृत्रिम रेत बनाने वाले कारखाने पर दबिश दी। जहां से एक एलएनटी और तीन डंपरों को जप्त किया है। जिन्हें करहिया थाना परिसर में रखवाया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश के बाद जिले भर में अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।
इसी क्रम में बुधवार की देर शाम Mining Department के अधिकारी राजेश गंगेले के नेतृत्व में भितरवार के करहिया क्षेत्र में दबिश दी गई। जहां दुबा दुबई रोड़ के पास मिट्टी को पानी से धोकर कृत्रिम रेत बनाई जा रही थी। जहां Mining Department पहुंचा तो रेत माफिया मौके से फरार हो गए। विभाग को यहां से एक एलएनटी मशीन मिली है जिससे कृत्रिम रेत बनाने के कारखाने को नष्ट किया गया है
तो वहीं उत्खनन में उपयोग की जा रही एलएनटी मशीन को मौके से जप्त किया है। वहीं तीन डंपर भी जप्त किए गए हैं। जिनसे परिवहन किया जा रहा था। सभी वाहनों को जप्त कर करहिया थाने में रखवाया गया है और माइनिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इधर भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पवाया और लुहारी गांव स्थित सिंध नदी से बड़े पैमाने पर रेत माफियाओं द्वारा पनडुब्बी डालकर रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।
जबकि भितरवार का प्रशासन दिन-रात चल रहे अवैध रेत के ट्रैक्टरों पर कार्यवाही करने में अपंग नजर आ रहा है। वहीं पिछले रोज सोमवार की देर शाम अवैध रूप से रेत भरकर विक्रय करने के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली भितरवार नगर के अंदर बाजार में जा रहा था जो नगर परिषद की नल लाइन के लिए बनाए गए चेंबर में फस गया था जिसकी जानकारी भितरवार के प्रशासन को लगी उसके बावजूद भी प्रशासन उक्त रेत के भरे अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्यवाही करने के लिए नहीं पहुंचा
जिसको लेकर नगर में रेत के काले कारोबार को लेकर भितरवार प्रशासन की सांठ- गांठ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। वहीं भितरवार क्षेत्र के अंतर्गत पार्वती नदी के मोहनगढ़ और पलायछा गांव से भी भारी मात्रा में दिन-रात लाखों रुपए की रेत की चोरी कर माफिया विक्रय करने में जुटे हुए हैं। जबकि ग्वालियर से 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करके माइनिंग विभाग रेत के काले कारोबार पर कार्यवाही करके चला जाता है
और भितरवार का प्रशासन हाथ मलते ही रह जाता है।इस संबंध में माइनिंग अधिकारी राजेश गंगेले का कहना है कि कृत्रिम रेत के कारखाने पर दबिश देकर एक एलएनटी मशीन और तीन डंफर को जप्त किया है। पुलिस थाने में रखा गया है। उत्खनन एवं परिवहन पर भी आगे कार्यवाही की जाएगी।
भितरवार .के.के.शर्मा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास