Lok Adaalat का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गांधी जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया
बागली:- नेशनल Lok Adaalat का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गांधी जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर
द्वितीय जिला न्यायाधीश चंद्र किशोर बारपेटे एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार ने किया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 राकेश जाटव सरिता पारस व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 वीणा अग्निहोत्री, एवं आयुषी मालवीया काजल नायक
वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र ईनाणी सूर्य प्रकाश गुप्ता राजेंद्र शिवहरे प्रवीण चौधरी, सचिव सुशील मोदी, देवेंद्र गोस्वामी ,संदीप यादव ,संतोष यादव अभिषेक इनानी शुभम गोस्वामी ,अमन हुसैन, प्रवीण यादव, प्रभु डोडवे ,दीपक त्रिवेदी , चंद्रशेखर मराठा ,दारा सिंह सेंधव, समता राठौर ,शबनम शेख , विद्या सेंधव आदि उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री उमेश चौरसिया,बैंक के शाखा प्रबंधक अभिमन्यु सिंह आदि बड़ी संख्या में बैंक कर्मी। विद्युत मंडल के अधिकारी कर्मचारी न्यायिक कर्मचारी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री बारपेटे ने कहां की लोक अदालत ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे रिश्तो में खटास दूर होकर मिठास पैदा होती है।
समारोह को न्यायाधीश श्री जाटव वीणा अग्निहोत्री एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार ने भी संबोधित किया। लोक अदालत में Lok Adaalat में युवा अधिवक्ता विशाल टॉक का निर्माणधीन न्यायालय भवन के निर्माण में जल आपूर्ति के लिए सम्मान किया गया संचालन वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी एवं आभार प्रदर्शन सचिव सुशील मोदी ने किया।
Lok Adaalat में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के 29 प्रकरणों का निराकरण हुआ
इस बार की Lok Adaalat में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के प्रकरणों में छूट नहीं होने के बावजूद भी श्री बारपेटे के न्यायालय के मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के 29 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 7 लाख 1476 रुपए विद्युत मंडल को प्राप्त हुए। एवं प्रिंलिटिगेशनके 21 प्रकरण प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 74000 की राशि प्राप्त हुई। श्री बारपेटे के न्यायालय में हिंदू विवाह के तीन मामलों का सुलह समझौते से निराकरण हुआ क्रिमिनल अपील धारा 138 का परस्पर समझौते से निराकरण हुआ जिसमें परिवादी को 2 लाख ₹55000 प्राप्त हुए। 55 मामले Lok Adaalat में निराकृत हुए।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री राकेश जाटव के न्यायालय में अपराधिक प्रकरण 12 एवं सिविल का एक प्रकरण निराकृत हुआ। धारा 125 के पांच मामलों में पति-पत्नी के बीच में सुलह हुई और और अलग-अलग रहने वाले पति-पत्नी बच्चों के खातिर एक हुए आशियाने बसे। कोमल शंकर के साथ गई आरती और राकेश की गृहस्ती बसी।
न्यायाधीश श्रीमती वीणा अग्निहोत्री के न्यायालय में दीवानी का एक और अपराधिक 12 मामलों का निराकरण हुआ।
न्यायाधीश श्रीमती सरिता पारस के न्यायालय में 16 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें सिविल का एक और 15 क्रिमिनल प्रकरण है। न्यायाधीश श्रीमती आयुषी मालवीया के न्यायालय में चार क्रिमिनल प्रकरण और 2 धारा 138 चेक बाउंस के प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें फरियादी पक्ष को 3 लाख रुपए प्राप्त हुए
मध्य प्रदेश से नूर मोहम्मद शेख
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- नलखेडा में National Lok Adalat का आयोजन 11 मई को किया जायेगा