Voter awareness rally निकालकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए
भरुआ सुमेरपुर:- क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्वीप के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान,संकल्प पत्र शपथ व Voter awareness rally रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। वहीं कई गांवों में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता के साथ मतदान के लिए निमंत्रण पत्र वितरित किए गए।
Voter awareness अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन पर सोमवार को विदोखर पुरई गांव में Voter awareness rally निकालकर लोकतंत्र सबकी भागीदारी स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। रैली का शुभारंभ डिप्टी कलक्टर/ प्रभारी बीडीओ शांतुन कुमार सिनसिनवार ने किया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभिन्न गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसमें सभी ग्राम पंचायतों के शौचालय लाभार्थियों को मतदान के लिए जागरूक कर संकल्प पत्र शपथ दिलाई गई। बीडीओ ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं व पुरुषों ने मतदान बढ़ाने के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जागरूक किया।
डिप्टी कलक्टर ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने लिए मतदान जरूरी है। इस मौके पर एडीओ आइएसबी जगदंबा प्रसाद,सचिव अमित कुमार सहित एएनएम,ग्रामीण व आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं समूह की महिलाएं शामिल रही।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Hamirpur News: Tractor के कारण हुई अलग-अलग 2 सड़क दुर्घटनाओं में 4 घायल,दो कानपुर रिफर