लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम के साथ-साथ Toll free number जारी किया
कुरुक्षेत्र:- 13 मई लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम के साथ-साथ Toll free number 1950 जारी किया हुआ है। यह जानकारी देते हुए चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक ने बताया कि मतदाता को मत से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह Toll free number 1950 से ले सकते है। इसी प्रकार सी-विजिल एप से संबंधित यदि कोई भी शिकायत दर्ज करवानी है तो दूरभाष नंबर 01744-220507 पर करवाई जा सकती है।
इसी प्रकार कैथल जिला के लिए दूरभाष नंबर 01744-235153 व Toll free number 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि रादौर क्षेत्र के लिए दूरभाष नंबर 01732-283412 व 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की कहीं पर भी उल्लंघन हो रही है तो, उसकी शिकायत सी-विजिल एप पर की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर इसे डाउनलोड कर सकता है।
संबंधित शिकायत की वीडियो या फोटो खींचकर इस एप पर भेज सकते है। सी-विजिल एप पर जैसे ही शिकायत प्राप्त होती है, संबंधित टीमें मौके पर जाकर इसका समाधान कर रही है। इस एप पर आने वाली शिकायत का 100 मिनट के अंदर समाधान किया जा रहा है। अभी तक करीब 108 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनका समाधान कर दिया गया है।
कुरुक्षेत्र से अश्विनी वालिया
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Maa वह है जो बाकी सभी की जगह ले सकती है लेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता”: डॉ सुमिता ठाकुर