Chitrakoot News: लुटेरों व पुलिस में मुठभेड़, लुटेरे शाहिद व महताब घायल,आरक्षी प्रकाश मिश्रा को भी लगी गोली

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
Chitrakoot News: लुटेरों व पुलिस में मुठभेड़, लुटेरे शाहिद व महताब घायल,आरक्षी प्रकाश मिश्रा को भी लगी गोली
Chitrakoot News: पुलिस अधीक्षक Chitrakoot अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक Chitrakoot चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर  निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजापुर  मनोज चौधरी एवं एसओजी Chitrakoot की संयुक्त टीम द्वारा थाना राजापुर अन्तर्गत हुयी ट्रक लूट की घटना तथा थाना रैपुरा अन्तर्गत हुयी मोबाइल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 06 लूटेरों अभियुक्तों को लूट का ट्रक, घटना में प्रयुक्त 01 कार, 13700/- रुपये नगद, 06 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद तमंचा व 06 अदद कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद चाकू व लूट का अन्य सामान व घटना में  प्रयुक्त अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार  किया गया ।
Chitrakoot News: लुटेरों व पुलिस में मुठभेड़, लुटेरे शाहिद व महताब घायल,आरक्षी प्रकाश मिश्रा को भी लगी गोली

गिरफ्तार लुटेरों अभियुक्तों का विवरण

  1. मो0 शाहिद पुत्र मो0 सकील उर्फ बबलू निवासी कांशीराम कालोनी जीआईसी स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़
  2. महताब अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी गोपालपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
  3. सौरभ त्रिपाठी उर्फ राहुल त्रिपाठी पुत्र विनोद चन्द्र त्रिपाठी निवासी बुद्धिया माई मन्दिर दहिलामऊ थाना कोतवाली सदर जनपद प्रतापगढ़
  4. सोयेब पुत्र जमीर निवासी ताला बाजार थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़
  5. कलीम पुत्र हलीम निवासी नया माल गोदाम पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली सदर जनपद प्रतापगढ़
  6. धनंजय सिंह यादव पुत्र योगेन्द्र सिंह यादव निवासी जगतीपुर थाना अन्तु जनपद प्रतापग

Chitrakoot डकैती की घटना का विवरण इस प्रकार है

दिनांक 09.03.2024 को वादी  सौरभ केसरवानी पुत्र राकेश केसरवानी निवासी 259/15 मुट्ठीगंज प्रयागराज द्वारा थाना राजापुर में सूचना दी थी कि रात्रि में उनका ट्रक चालक दिनेश यादव पुत्र अशर्फी लाल यादव निवासी चकिया सौरांव थाना कोखराज जनपद कौशांबी उनका 14 चक्का ट्रक रजि0 नं0 MP19 HA8799 खाली करके हिनौता जनपद कौशाम्बी से सतना की तरफ जा रहा था की बोडी पोखरी चौराहा से 06 किलोमीटर पहले बोड़ी पोखरी-राजापुर रोड पर अज्ञात चार कार सवारों द्वारा उनके ट्रक के सामने गाड़ी लगाकर ट्रक को रोक कर ट्रक ड्राइवर से जबरदस्ती ट्रक अपने कब्जे में ले लिया ।
Chitrakoot News: लुटेरों व पुलिस में मुठभेड़, लुटेरे शाहिद व महताब घायल,आरक्षी प्रकाश मिश्रा को भी लगी गोली
ट्रक ड्राइवर के हांथ-पांव बांधकर थाना राजापुर अंतर्गत बरम बाबा स्थान वाहद ग्राम चौरहा के पास गाड़ी से उतारकर 4000/-रुपये, 01 मोबाइल फोन व 14 चक्का ट्रक लूट कर ले गये। इस सूचना पर थाना राजापुर में मु0अ0सं0 41/2024 धारा 392 भादवि0 बनाम चार अज्ञात कार सवार पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक Chitrakoot द्वारा घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं एसओजी टीम को घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था।
घटना के अनावरण हेतु थाना राजापुर एवं एसओजी टीम लगातार प्रयासरत थे कि दिनाँक 12/13.03.2024 की रात्रि प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं एसओजी टीम घटना द्वारा वाहन कस्बा राजापुर स्थित खटवारा पावर हाउस गनीवा मोड़ से बैरियर से बिना नम्बर के कार पर सवार अभियुक्त सौरभ त्रिपाठी उर्फ राहुल त्रिपाठी पुत्र विनोद चन्द्र त्रिपाठी निवासी बुद्धिया माई मन्दिर दहिलामऊ थाना कोतवाली सदर जनपद प्रतापगढ़, कलीम पुत्र हलीम निवासी नया माल गोदाम पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली सदर जनपद प्रतापगढ़ तथा धनंजय सिंह यादव पुत्र योगेन्द्र सिंह यादव निवासी जगतीपुर थाना अन्तु जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
जामा तलाशी से अभियुक्तों के कब्जे से  13700/- रुपये, 03 अदद मोबाइल फोन तथा अभियुक्त सोरभ त्रिपाठी उर्फ राहुल त्रिपाठी उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। कड़ाई से पूंछताछ में बताया कि दिनाँक 4/5.03.2024 की रात में रैपुरा के पास से एक ट्रक को लॉक हो जाने के कारण ट्रक चालक व अन्य व्यक्ति को बंधक बनाकर धमका कर फेंक कर चले गये थे जिनसे ट्रक से करीब 40 हजार रुपये नगद व विपिन कुमार के नाम के काजगात मिले थे तथा यह भी बताया कि हम लोगों ने दिनाँक 09.03.2024 की रात्रि में सुबह के समय बोड़ी पोखरी से पहले एक ट्रक लूटा था जिसे हमारे साथी शाहिद, महताब व सोयेब आज बेंचने जा रहे हैं फायर स्टेशन राजापुर के आगे पहाड़ी रोड़ पर हमारा इंतजार कर रहे हैं।

थाना राजापुर एवं थाना रैपुरा अन्तर्गत हुयी लूट की 02 घटनाओं का खुलासा

इस पर प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं एसओजी टीम फायर स्टेशन राजापुर को जाने वाली सड़क मोड़ पहंचे तो पुलिस को देख ट्रक में बैठे व्यक्तियों ने ट्रक से कूदकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें  थाना राजापुर के आरक्षी प्रकाश मिश्रा के दाहिने हाथ में गोली लग गयी तो आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया तो पुलिस फायर से घायल अभियुक्त मो0 शाहिद को पकड़ा गया जिसके पास से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये तथा अभियुक्त मो0 शाहिद कै दाहिने पैर के फिल्ली में गोली लगी है तथा पुलिस फायर से घायल अभियुक्त महताब के पास से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये, अभियुक्त महताब के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है तथा तीसरे अभियुक्त सोयेब को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक चाकू बरामद हुआ ।
पुलिस मुठभेड़ एवं अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं0 44/2024 धारा 307 भादवि0 03/25 आर्म्स एक्ट व 04/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । थाना रैपुरा क्षेत्रन्तर्गत में हुयी लूट की घनाट के सम्बन्ध में रैपुरा पंजीकृत मु0अ0सं0 43/2024 धारा 392,342,427,323,504,506 भादवि0 पंजीकृत था । लूट की घटनाओं से सम्बन्धित माल बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी करने वाली थाना राजापुर एवं एसओजी की टीम को पुलिस अधीक्षक Chitrakoot की तरफ से 20 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment