बाल कृष्ण कुशवाहा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही दतिया की खूबसूरत वादियों में फिल्म -आँचलिक ख़बरें -मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

मध्यप्रदेश में फिल्मों का सफर शुरू जबलपुर के डॉक्टर संदीप भगत के दोनों फिल्मों के गीतकार
बाल कृष्ण कुशवाहा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही दतिया की खूबसूरत वादियों में फिल्म ” इस्माइल हार्ट’ के बसंती सॉन्ग की शूटिंग की जा रही हैं। फिल्म के सॉन्ग की शूटिंग जहां पर फिल्म यतीम की शूटिंग हुई थी। जिसमे सनी देओल और फराह के बीच गीत फिल्माया गया था। यह वही जगह हैं। इस फिल्म के गीत की नायिका जान रुबी और और कोरस में फिल्माया जा रहा है, गीत के बोल, आयो रे आयो बस्ती मौसम आयो हैं। फिल्म के डायरेक्टर डॉ बालकृष्ण कुशा ने बताया कि इस गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद बॉलीवुड स्टार राहुल रॉय जी का शूट करेंगे राहुल रॉय जी मार्च माह में दतिया में आकर फिल्म की शूटिंग में भाग लेंगे। राहुल रॉय जी का फिल्म में अहम किरदार है जो आमजन में एक छाप छोड़ेगा। फिल्म स्माइल हार्ट की कहानी हर आम और खास व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हुई कहानी है। बालकृष्ण कुशवाहा फिल्म प्रोडक्शन के
डायरेक्टर, राइटर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा, गीतकार डा संदीप भगत, बी पी सेन, संगीतकार डॉ संदीप भगत, फिल्म प्रचारक गिरजाशंकर अग्रवाल हैं। इस फिल्म में फिल्म आशिक़ी के बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय, आरिफ सहडोली, डॉ एन एल पटेल, जाहान रूबी निरंजन फिल्म में काम कर रहे हैं।
दीपक कौशरेनू चौहान, शिवा चौहान, कीर्ति जैन, हरिशंकर
कुशवाहा, बलराम शर्मा, संजय चौधरी, राजेश गर्ग,चेतना अग्रवाल, राजेश चौबे, विशाल बाथम, और कई जाने-माने कलाकार.

Share This Article
Leave a Comment