जिला कटनी ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलौंडी चौकी अंतर्गत शासकीय राशन दुकान सिलौंडी में विगत रात अज्ञात चोरों ने राशन दुकान में रखे गेहूं को पीछे की खिड़की से लगभग बीस कट्टी गेंहू की चोरी कर ली गई है । सेल्समैन नेहा हल्दकार ने बताया कि सुबह जब गोदाम खोली तो खिड़की के पास से तेज रोशनी आ रही थी पास जाकर देखने पर खिड़की के पास रखी लगभग 20 बोरी गेंहू गायब था, तुरंत उच्च अधिकारियों को जानकारी देकर पुलिस को भी सूचित किया।
सिलौंडी चौकी प्रभारी हरभजन सिंह ने बताया कि सेल्समैन ने गेंहू चोरी होने की शिकायती आवेदन मिला है । जांच कर उचित करवाई की जायेगी।