चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव, खनिज अधिकारी शनि कौशल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में बीती रात्रि यातायात पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमां द्वारा ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गयी। जिसमें नौ ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया। यातायात प्रभारी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा जा सके।