नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र, दूध कैसा निकल रहा पदार्थ, लोग बाग ले जा रहे भर भर कर, ठीक हो रहे रोग.
ग्वालियर जिले की तहसील चीनौर के अंतर्गत, ग्राम पंचायत नॉन की सराय के शेखूपुर गांव में, रामअवतार कुशवाह के घर में खड़ा 18 वर्षों पुराना नीम का पेड़. दूध जेसा पदार्थ 1 माह से निकल रहा है. 1 दिन में 3 से 5 लीटर तक निकलता है. ग्रामीण ले जा रहे भर भर, सेवन करने से शरीर के रोग हो रहे दूर. नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र. लोगों की लग रही भीड़. करने लगे पूजा-पाठ, होने लगे भजन कीर्तन. इसे लोगों की आस्था कहे, या अंधविश्वास लेकिन हिंदुस्तान में ऐसे चमत्कार आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. दूर-दूर से दर्शन करने पहुंच रहे लोग.

