जोरदार बारिश के चलते अटूट गाँव के दोनों ओर लगी कावेरी नदी उफान पर घरों में घुसा 4 फिट तक पानी
पुनासा मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में नदिया उफान पर हे तो वही खंडवा जिले की पुनासा तहसील में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है नदी नाले उफान पर है ग्राम अटूट जो दोनों छोरो से कावेरी नदी से घिरा हुआ है और आज कावेरी में बाढ़ आने से नदी का पानी घरों में घुस गया ओर खेती किसानी में उपयोग होने वाली यूरिया की बोरिया हुई खराब किसानों की बढ़ी मुश्किल
ओम्कारेश्वर-कावेरी नदी उफान पर घरों में घुसा 4 फिट तक पानी-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

Leave a Comment
Leave a Comment
