District Magistrate ने रामायण मेला स्थित स्ट्रॉग रुम का निरीक्षण किया
चित्रकूट:- आज दिनांक 15.05.024 को District Magistrate / जिलानिर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में आज लोकसभा सामान निर्वाचन- 2024 के निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट में -236 विधानसभा चित्रकूट एवं- 237 विधानसभा मानिकपुर /मऊ के लिए पार्टी रवानगी की व्यवस्थाओं का जायजा लिए। District Magistrate ने कार्मिक काउंटर, ट्रांसपोर्ट, पुलिस काउंटर, पार्किंग, मेडिकल कैंप आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिए एवं अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि जीजीआईसी में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ।
District Magistrate ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि ग्राउंड में पानी का टैंकर व साफ सफाई कराकर पानी का भी छिड़काव कराएं, District Magistrate ने कहा कि जीजीआईसी में साफ सफाई के साथ पार्किंग साइन बोर्ड लगाए। उन्होंने कार्मिक काउंटर के संबंध में कहा कि 12 काउंटर कर्वी व 11 काउंटर मानिकपुर के लिए अलग-अलग बैरिकेटिंग कराकर व गलियारा को बंद भी कराएं । ट्रांसपोर्ट के संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देशित किया कि 18 मई 2024 को सभी गाड़ियां खड़ी हो जानी चाहिए।
District Magistrate ने पार्टी रवानगी के साथ पुलिसकर्मियों के काउंटर के संबंध में कहा कि चित्रकूट बाल विद्यालय चित्रकूट के तरफ इनका एक काउंटर बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा की गाड़ियों के ड्राइवर के लिए अलग से पंडाल बनाकर कुर्सियां लगवाए सहायक रिटर्निग ऑफिसर/ उप जिला अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि हर काउंटर का बैनर जिस पर बूथ वाइस भी लिखा रहे बनवाना सुनिश्चित करें । District Magistrate ने यह भी कहा कि मेडिकल कैंप भी लगवाए एवं ओ आर एस भी रखना सुनिश्चित करें। District Magistrate ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि पानी का टैंकर व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सफाई कर्मी के साथ सुनिश्चित कराएं।
तत्पश्चात District Magistrate ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर स्थल सीतापुर में स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिए उन्होंने कहा कि काउंटर के पास से कोई भी सामान्य व्यक्ति नहीं घुसने चाहिए उसकी बेरीकेडिंग कराएं एवं रिसीविंग टेबल अलग बनाएं । उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामायण मेला स्थल के पास के ग्राउंड की भी साफ सफाई रखें, कहा कि सीसीटीवी कैमरा जहां पर आवश्यक है उसको लगाना अभी से सुनिश्चित कराएं । जिलाधिकारी ने पानी का टैंकर, पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए बैरक व्यवस्था का जायजा लिए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम अहमद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Chitrakoot District Election Officer ने लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण कराने के लिए मशीनों का किया मांकपोल