Government ITI प्रवेश प्रक्रिया 2024 के लिए 1 मई 2024 से आवेदन प्रारंभ हो गये
मध्य प्रदेश- राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड कौशल विकास संचालनालय म.प्र.के आदेश के 1931 भोपाल दिनांक 30/04/2024 के तहत म.प्र. की Government ITI काँटाफोड़ जिला- देवास में संचालित NCVT मान्यता प्राप्त पाठयक्रम में प्रवेश प्रक्रिया 2024 ट्रेड -इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, वेल्डर में आवेदन ONLINE के माध्यम से विभाग के Portal www.dsd.mp.gov.in पर 1 मई 2024 से पंजीयन प्रारंभ हो गये है एवं 20 मई 2024 तक यह प्रक्रिया चलेगी।
इच्छुक छात्र एवं छात्राएं किसी भी नजदीकी ONLINE से अथवा स्वयं अपने स्तर पर कंप्यूटर या मोबाईल से फॉर्म भर सकते हैं प्रवेश हेतु पंजीयन करवाना अनिवार्य है प्रवेश हेतु Government ITI काँटाफोड़ में आकर या निम्न मोबाईल नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते है 7694821892, 8120676647, 9981984497, 7580998519 विभाग द्वारा समय-सारणी में परिवर्तन किया जा सकता है अपडेटेड जानकारी www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर देखी जा सकती है।
मध्य प्रदेश से नूर मोहम्मद शेख
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास