Chitrakoot News: Women police station की पुलिस टीम द्वारा परिवारिक झगड़े को समाप्त कराकर परिवार को बचाया टूटने से

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

 

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में Women police station की टीम द्वारा दोनों पक्षों के मतभेदों को समाप्त किया

चित्रकूट:- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में Women police station की पुलिस टीम द्वारा आपसी परिवारिक झगड़े को समाप्त कराकर परिवार में सुलह कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया।

Women police station
आवेदिका सुनीता पुत्र भईयालाल ग्राम मुकुंदपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट द्वारा पति आदित्य पुत्र रामाश्रय जनपद चित्रकूट के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज के सम्बन्ध में Women police station में प्रार्थना पत्र दिया गया। Women police station की टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें महिला थाना पर बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया ।

दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति जोड़े को एक दूसरे के साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी। समझौता कराने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संतोष कुामर त्रिपाठी व महिला आरक्षी दीपिका सिंह के सानिध्य में समझौता हुआ।

चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Chitrakoot News: भ्याजत हन नेउता, मतदान करैं तुम आ जाओ, 20 मई चुनाव है वोट डारै आ जाओ

 

Share This Article
Leave a comment