गौशाला में हुई गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने किया SDM कार्यालय का घेराव पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुए शामिल
बैरसिया नगर के बसई स्थित गौशाला में पिछले दिनों हुई गायों की मौत को लेकर, सियासत का दौर लगातार जारी है. एक तरफ कांग्रेस इसको लेकर हमलावर है तो वही भाजपा सरकार इसका बचाव करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में म.प्र.के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मंगलवार को बैरसिया पहुंचे जहां पर उन्होंने भोपाल जिला ग्रामीण एब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैरसिया द्वारा आयोजित एसडीएम कार्यालय का घेराव एब धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने म.प्र.सरकार को आड़े हाथों लिया और गायों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। वही मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए दिग्विजय सिंह ने बताया कि जिस गोशाला में हज़ारो गयो की मौत हुई अगर उस गौशाला का संचालक कोई और होता तो अब तक उसके ऊपर रासुका लगा दी गई होती उसका घर तोड़ दिया गया होता लेकिन गौशाला संचालिका भाजपा नेत्री है इसलिए भाजपा सरकार उसको बचा रही है लेकिन हम उसको सजा दिलवाकर रहेंगे।धरने के दौरान दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि
साइकिल से चलने वाले आज बड़ी-बड़ी कार से घूम रहे है जनता से लूटकर सभी बड़े-बड़े ठेकेदार बन गए है और भाजपा के संरक्षण से यह खेल चल रहा है। वही कार्यक्रम में मौजूद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामभाई मेहर ने कहा कि बैरसिया में अधिकारी कर्मचारी निरंकुश हो चुके हैं और आम जनता परेशान हो चुकी है ।अधिकारी कर्मचारी किसी की नहीं सुनते सिर्फ विधायक की सुनते हैं जिसके चलते आम जनता परेशान हैं।रामभाई ने आगे कहा की कांग्रेस के घेराव एब धरना प्रदर्शन से बैरसिया विधायक विष्णु खत्री बौखला गए हैं और कल से उटपटांग बयान दे रहे हैं हमारे घेराव का असर है कि आज विधायक और उनके साथी गाय को चारा खिला रहे हैं जबकि उन्होंने इससे पहले कभी गो माता की सुध नहीं ली।
इस अवसर पर भोपाल जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव, महिला कांग्रेस प्रवक्ता जयश्री हरिकरण, महिला कांग्रेस सेवादल जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमारी केवट बैरसिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुंदर लाल केवट,नज़ीराबाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लाला बना पिछड़ा वर्ग मोर्चा ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष फत्तूलाल कुशवाह, कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, बैरसिया नगर अध्यक्ष राजू धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।