डीएम ने 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ-आँचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 16 at 10.03.32 PM

बहराइच 16 मार्च। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने ट्रामा सेण्टर में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा अपने समक्ष ब्यूटी सोनी व वैष्णवी गुप्ता का टीकाकरण भी कराया। टीकाकरण कराने वाली बच्चियों को चिप्स व चाकलेट का वितरण भी किया।
इस अवसर पर ट्रामा सेण्टर में स्थापित सेल्फी प्वाइण्टर में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अभी तक कोविड टीकाकरण में जनपद वासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराया है उसी प्रकार से 12 से 14 वर्ष के बच्चे भी अपना शत प्रतिशत टीकाकरण कराये। ब्यूटी सोनी व वैष्णवी गुप्ता ने भी लक्षित वर्ग के सभी बच्चों से टीकाकरण कराने की अपील की।WhatsApp Image 2022 03 16 at 10.05.03 PM
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयन्त कुमार, डा. अनिल कुमार, अर्बन नोडल डा. पी.के. वर्मा, डीएचआईओ बृजेश सिंह, एमओवाईसी पयागपुर डा. संदीप मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।।

Share This Article
Leave a Comment