होली पर्व पर नगर भ्रमण कर आदिवासी एवं वंशकार समाज के लोगों के घरों में जाकर लगाया गुलाल-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 19 at 10.16.59 AM 1

 

जिला कटनी – सिलौंडी धुरेड़ी पर्व पर उत्सव नगर की धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने के प्रयास में और सामाजिक समरसता बनाये रखने को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय ,सचिव कुंज बिहारी चनपुरिया ने वंशकार समाज के लोगों के घरों में जाकर गुलाल लगाकर होली का पर्व धूमधाम से मनाया साथ ही रोजगार सहायक अमरीश राय ने युवा की टोली के साथ मिलकर आदिवासी समाज मोहल्ले में जाकर उनके साथ रंग गुलाल से होली खेलकर उनका हालचाल जाना । साथ ही सिलौंडी के शिव चौक ,बस स्टैंड अन्य मोहल्ले में जाकर ग्राम के लोगों के होली खेली ।सिलौंडी में सुबह से ही युवाओं ने डी जे की धुन पर डांस कर होली खेली है । साथ ही सिलौंडी के वरिष्ठ लोगों ने शिव चौक ,बस स्टैंड ,खेरमाता मंदिर में प्रभुदयाल मिश्रा की मंडली के साथ मिलकर होली फागें के माध्यम से होली के पर्व का आनंद लिया ।लोगों ने भाईचारे का व्यवहार अपना कर रंग-गुलाल लगाकर बड़े उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर सरपंच जगन्नाथ दाहिया ,रमेश राय ,युवा कांग्रेस मंडलम रवि अवस्थी रविन्द्र काछी ,सतीश तिवारी ,आदित्य राय ,आलोक राय ,अंकुर राय ,रिंकू राय ,रोहित साहू ,सौरभ सेन ,लक्ष्मीकांत तिवारी आदि रहे है ।WhatsApp Image 2022 03 19 at 10.16.59 AM

Share This Article
Leave a Comment