झाबुआ में धूमधाम से हुआ होलिका दहन-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 184

बीते 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण, होली पर्व को आम नागरिकों द्वारा मनाया नहीं गया था, लेकिन इस वर्ष झाबुआ में अनेकों जगह, होलिका दहन हुआ शाम से ही, जगह जगह होलिका माता की पूजा की शुरुआत हुई. उसके पश्चात होलिका दहन किया गया। झाबुआ के मोजीपाड़ा क्षेत्र में होलिका दहन के समय, मांदल पर नाचते हुए, क्षेत्र के निवासियों ने खूब आनंद उठाया। झाबुआ के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चौक पर, होलिका को सुंदर तरीके से सजाया गया। होलिका दहन के बाद सभी धर्म प्रेमी जनता ने, होलीका के चारों तरफ परिक्रमा करके धर्म का लाभ उठाया। महिलाओं और बच्चों में काफी उत्साह था. पूरे झाबुआ का माहौल धार्मिक और होली मय हो गया। ऐसा लग रहा था मानो होली कई वर्षों बाद आई है। कोई अप्रिय घटना या शांति भंग ना हो, इसलिए जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे पुलिस की सक्रियता के कारण झाबुआ वासियों ने, होली के त्यौहार को त्योहार शांति और हर्षोल्लास के साथ मनाया.

 

Share This Article
Leave a Comment