गृहमंत्री ने सतना में 507 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 14

मनीष गर्ग खबर सतना
अमित शाह मैहर में मां शारदा के दर्शन के बाद सतना में माता शबरी की जयंती के अवसर पर सतना में आयोजित ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ कन्यापूजन, माता शबरी तथा प्रभु श्रीराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सिंगल क्लिक के माध्यम से सतना में 507 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 25.65 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर फग्गन सिंह कुलस्ते , विष्णु दत्त शर्मा जी, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, गणेश सिंह , कुंवर विजय शाह , राम खेलावन जी, रामलाल रौतेला जी, बहन मीना सिंह आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग सहित कोल समाज के अन्य गणमान्य प्रतिनिधि, उपस्थित रहे। आज शबरी माता की जयंती है। मुझे वह प्रसंग याद आता है, जब भगवान राम मैया की कुटिया में पधारे थे।

भावविभोर मैया ने स्वयं बेर चख चख कर खिलाये, ताकि राम को कोई खट्टे बेर खाने के लिए वह न दे दें। जब सत्ता, शासन और प्रशासन पैदल चलकर, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, वही रामराज्य है। मेरे भाइयों-बहनों, यह केवल शबरी महाकुंभ नहीं है, यह कोल समाज की जिंदगी बदलने का अभियान है, जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है।

 

Share This Article
Leave a comment