अज्ञात वृद्ध को पुलिस ने रेस्क्यू किया-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 186

गाजीपुर: रजागंज चौकी के पास गंगा ब्रिज से कल दिनाँक 18 मार्च को, शाम लगभग 6 बजे एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति, उम्र लगभग 65 वर्ष, गंगा ब्रिज से मे कूद गए। जिसकी जानकारी किसी को नही हो सकी। आज समय लगभग साढ़े 12 बजे, ब्रिज पर काम कर रहे मजदूरों की नजर, उस अज्ञात वृद्ध व्यक्ति पर पड़ी, जो जिंदा थे. और पुल के पिलर में निकले छड़ को पकड़कर खड़े थे. मजदूरों द्वारा इसकी, जानकारी रजागंज चौकी के कांस्टेबल रोहित सिंह को दिया, जो बिना समय गवाए, मौके पर पहुँचकर नाव से मौके पर जाकर, मजदूरों के सहयोग से उस अज्ञात वृद्ध व्यक्ति को लगभग, 18 घण्टे बाद गंगा नदी से बाहर निकाले, फिर उनको खाने पीने की व्यवस्था करके, 108 एम्बुलेंस बुलाया गया। फिर उनसे पूछताछ किया गया। जो अपना नाम-परदेशी खरवार पता दिलदारनगर बताए, और परिवारिक कलह से परेशान है, वृद्ध परदेशी जी से उनके घर की जानकारी लेकर, परिवार वालो को सूचना देकर, मौके पर बुलाया गया. फिर हम लोगो ने वृद्ध परदेशी जी को नीचे घाट से ऊपर, गंगा ब्रिज पर ले जाया गया। वृद्ध परदेशी जी के, परिवार के सदस्य उनका लड़का सुनील, अपने एक सहयोगी के साथ मौके पर पहुँचा. दोनों लोगों को आपस में समझा, बुझाकर वृद्ध परदेशी जी को, उनके लड़के सुनील के साथ उनके घर भेजवा दिया गया है। वृद्ध परदेशी जी बिल्कुल स्वस्थ है।

 

Share This Article
Leave a Comment