शादी का झांसा देकर तीन साल से बनाये है शारीरिक संबंध ।जब नोकरी मिली तो शादी के लिए कर रहा है इन्कार।
यूपी के बरेली में तैनात एक सिपाही पर हापुड़ की रहने वाली 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि उस सिपाही ने शादी का झांसा देकर उससे करीब 3 साल तक संबंध बनाए। मगर अब जब उसकी नौकरी लग गई तो वह शादी से इनकार कर रहा है। आरोप तो यह भी है कि उस पुलिस वाले के पास युवती की कई प्राइवेट वीडियो भी है। जिन्हें वह वायरल करने की धमकी दे रहा है। मामले में छात्रा ने बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से हापुड़ जिले के एक थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी चचेरी बहन के देवर का पीड़िता के यहां आना जाना था। वह मूल रूप से बुलंदशहर के झगीराबाद का रहने वाला है। करीब तीन साल पहले दोनों की मुलाकात हुई। वह मुलाकात दोस्ती में बदली और दोनों में प्यार हो गया। पीड़िता का आरोप है कि वह युवक तीन साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। कहता था कि जब उसकी नौकरी लग जाएगी तो वह उससे शादी कर लेगा। करीब तीन साल पहले 2018-2019 में उसकी नौकरी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर लग गई। उसकी तैनाती बरेली में हुई है। आरोप है कि जब उसकी नौकरी लग गई इसके बाद भी वह घर पर आता और पूरी-पूरी रात बिताकर जाता।
पीड़िता का आरोप है कि अब जब उसकी नौकरी लग गई और पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो वह मना कर रहा है। आरोप है कि आरोपी युवक का कहना है कि उसकी सरकारी नौकरी के बाद उसकी 20-20 लाख रुपए तक की शादी के लिए मिल रहे है। मगर तुम्हारे पिता उसकी शादी में कुछ भी खर्च नहीं कर पाएंगे। जिसकी वजह से वह शादी नहीं करेगा। साथ ही आरोपी के परिवार वालों ने धमकी भी दी है कि अगर उसने कहीं शिकायत की तो वह उसे छोड़ेंगे नहीं। पीड़िता का आरोप तो यह भी है कि युवक के परिवार वालों ने यहां तक कह दिया कि जितनी रात उनके लड़के ने उसके साथ बिताई है वह उसके बदले पैसे ले ले।