बीजेपी को वोट दिया तो पति ने महिला को घर से निकाल दिया-आँचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 21 at 5.46.06 PM

 

यूपी के बरेली में एक महिला को बीजेपी को वोट देना पड़ गया भारी। भाजपा के वोट देने पर महिला के ससुरालियों ने उसकी पिटाई करके घर से निकाल दिया और तलाक देने की भी धमकी दे डाली। महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती के लिए मदद की अपील की है।

बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के एजाज नगर गोटिया की रहने वाली नजमा उजमा 1 साल पहले मोहल्ले के ही तस्लीम अंसारी के साथ प्रेम विवाह किया था , प्रेम विवाह करके दोनों लोग अपना जीवन यापन कर रहे थे ,लेकिन विधानसभा चुनाव में उसके शौहर समाजवादी पार्टी को ससुराल में भी सभी शादी पार्टी को सपोर्ट करते थे । उसने भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली से आकर्षित होकर भाजपा को वोट दिया। उसका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर समाज के लिए कुछ किया है । फ्री राशन दिया है। सुरक्षा दी महिलाओं को । लेकिन भाजपा को वोट देना उजमा के लिए खासा भारी पड़ गया । उसके ससुराली अब उसको भाजपा को वोट देने के एवज में तलाक की धमकी दे रहे हैं।

भाजपा के वोट देने पर उनके ससुराल वालों का कहना है कि वह उसको तलाक दे देंगे। ऐसे में उजमा मेरा हक फाउंडेशन की फरहत नकवी के पास गई और मदद की अपील की। उसका कहना है कि मैंने देश के हित के लिए वोट किया था, लेकिन अब उसके ससुराल वाले उसके दुश्मन बन गए हैं । उसके ससुराल वालों का कहना है कि वह उसके पति से उसका तलाक करेंगे और अब उसको घर में रहने भी नहीं दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment