नादन-देहात थाना अंतर्गत तिलौरा के पास कर दिया। तेज रफ्तार ऑटो खड़े हाइवा से भिड़ गया, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को मैहर के दसईपुर गांव से 14 लोग ऑटो क्रमांक एमपी 19 आर 6157 पर सवार होकर बरहों कार्यक्रम के लिए रामनगर जा रहे थे। इसी दौरान लगभग 8 बजे तिलौरा के पास चालक एक ट्रेलर को ओवरटेक करते समय पीछे से आई जीप ने ठोकर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े हाइबा से भिड़ गया। इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें फौरन सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया, यहां पहुंचने पर सरोज कोल पति बैटू 32 वर्ष निवासी खडगरा को डॉक्टर ने मृत घोषित
ये हैं घायल
भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल बीना कोल पुत्री रामलखन 18 वर्ष सुमन कोल पुत्री छंगेलाल 19 वर्ष, संतोष बाई पति छंगेलाल कोल 45 वर्ष, छंगेलाल कोल पुत्र औसेरी 50 वर्ष और दुर्गा कोल पुत्र पूरन 25 वर्ष को सतना लाया गया है, जबकि परमलाल गोटिया पुत्र छोटा 45 वर्ष, अतुल कोल पुत्र परमलाल 13 वर्ष, मौरा कोल पति परमलाल 40 वर्ष, सखी कोल पुत्री सुग्रीव 26 वर्ष, मुकेश कोल पुत्र प्रेमलाल 26 वर्ष, जयंती कोल पुत्री प्रेमलाल 21 वर्ष, अंजू पति पंजू कोल 25 वर्ष और सतेन्द्र पुत्र सुग्रीव कोल 6 वर्ष, का इलाज मैहर में ही चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर गणेश सिंह सांसद सतना ने ने फोन द्वारा सभी अधिकारियों को सूचित किया जहां सिविल अस्पताल घायलों का हाल-चाल जाना, वहीं जिला अस्पताल में कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह ने सीएमएचओ डॉ. अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ. रेखा त्रिपाठी, डॉ. सुजीत मिश्रा डॉ आशीष गर्ग और डॉ. संतोष शर्मा की मदद से उपचार कराया। बताया गया है कि हादसे के बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर मौके से भाग निकला, जिसका रजिस्ट्रेशन नारायणदास पुत्र हरीदीन पटेल निवासी खैरा थाना मैहर के नाम पर है।
राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 पर तिलौरा में हुआ हादसा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment