देवघर- नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रीकांत रोड वार्ड नंबर 14 के सूर्यकांत कुर्मी का बेटा युवराज कुमार उर्फ गोलू और उनकी माता ने सिविल लाइन के रहने वाले आयुष कुमार को जिनकी उम्र 7 वर्ष इस छोटे से बच्चे को बड़ी बेरहमी से पूरे शरीर में पिटाई कर दी है जिससे पूरे शरीर पर छाला पड़ा हुआ है और दाहिने हाथ का एक उंगली टूट गया है ऐसे बेरहमी से पीटने वाले व्यक्ति को पुलिस प्रशासन पुलिस अधिकारी गृही बाल संरक्षण के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएं इस संबंध में आयूष की मां ने नगर थाना देवघर, पुलिस अधीक्षक देवघर, ओर गृही बाल संरक्षण पदाधिकारी के पास आवेदन देकर न्याया की गुहार लगाई है आयुष को न्याय मिले।