हमीरपुर जिले के सरीला तहसील क्षेत्र में जमखुरी और जरिया के बीच 2 बाईकों की आमने सामने भिड़ंत हुई है. जिसमें 4लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे में जो शख्स गंभीर रूप से घायल हुए कुइया थाना डकोर जिला जलोंन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि उसके साथ में जो 2 लोग थे वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तो वही पुरैनी से वीरा जा रहे दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें जरिया की मदद से सरीला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
हमीरपुर -सड़क हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल-आंचलिक ख़बरें-सुरेश कुमार
Leave a Comment Leave a Comment