देवघर-यूको बैंक से अमित कुमार नामक लड़का का बैग काटकर, एक लाख रुपये लेकर फरार हुए अपराधी, यूको बैंक परिसर में ही बैग काट कर उड़ा लिया पैसा। एक लाख, रुपैया पीड़ित अमित कुमार ने बैंक से निकासी कर रखा था बैग में. 3 से 4 की संख्या में थे अपराधी, नगर थाना की पुलिस पहुचे मामले की कर रही है जांच । अमित कुमार बिहार सिमुलतला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एलआईसी एजेंट का काम करता है। पुलिस की पकड़ में अभी दो व्यक्ति आए हैं, आगे जांच किया जा रहा है.