झुंझुनू-वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार है: भेडा-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 07 at 11.17.58 AM

 

झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू की वीरा रुक्मणी भेडा ने मानसून के चलते लोग अधिक से अधिक अपने आसपास पौधारोपण करें,लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास शहर में गली-गली घूम कर रही है। इसी कड़ी में आज रीको इंडस्ट्रीज एरिया फेस टू में छायादार पौधे लगाए गए।समाज सेविका रुक्मणी भेडा द्वारा लोगों को जागरुक कर वृक्ष का महत्व बताया और साथ में यह भी कहा कि आज हम जो पौधा लगा रहे हैं उसको पेड़ बनने तक हमें उसकी परवरिश जरूर करनी चाहिए, वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार है।वृक्ष दूषित कार्बन डाइऑक्साइड को खुद ग्रहण कर मानव को सुखद जीवन जीने के लिए स्वच्छ ऑक्सीजन मुहैया कराते है।इस अवसर पर रतनलाल मेल नर्स, मुकेश वर्मा,लीला देवी,अंजना,आकांक्षा, खुशी वर्मा,ललिता देवी उपस्थित थे।पौधों के सार-संभाल की जिम्मेदारी मुकेश वर्मा ली।
——

Share This Article
Leave a Comment