Crop Insurance Policy का वितरण शुक्रवार को जिला प्रमुख द्वारा किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Crop Insurance Policy का वितरण जिला प्रमुख द्वारा किया
Crop Insurance Policy का वितरण जिला प्रमुख द्वारा किया

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के दौरान कृषकों को Crop Insurance Policy का वितरण

झुंझुनू। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के दौरान कृषकों को Crop Insurance Policy का वितरण शुक्रवार को झुंझुनू जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने किया। जिले में 5 से 20 फरवरी तक प्रत्येक तहसील के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बीमा प्रतिनिधि व कृषि विभाग के कार्मिक पॉलिसी वितरण करेंगे साथ ही फसल बीमा से जुड़ी हुई जानकारी व किसानों की फसल बीमा से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

30 e1706957722420

जिला प्रमुख ने कृषकों के द्वारा उठाये गये समस्याओं का निस्तारण हेतु बीमा कम्पनी को निर्देशित किया तो बीमा कम्पनी के जिला समन्वयक विधाधर मीणा ने पीएम फसल बीमा योजना पोर्टल की जानकारी उपस्थित कृषकों को दी। जहां से किसान अपने क्लेम भुगतान व Crop Insurance Policy से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक गोपाल के द्वारा कृषकों को फसल बीमा के बारे में जागरूक किया।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) प्रकाशचन्द्र बुनकर के द्वारा फसल बीमा की जानकारी दी एवं कृषकों व जिला प्रमुख का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम कृषि विभाग के सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) सविता, कृषि अधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक कृषि अधिकारी नोरंग सिह एवं प्रेम पूनिया, कृषि पर्यवेक्षक पंकज कुल्हार एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Gitanjali Jewelers के शोरूम्स पर खरीदारों की उमडऩे लगी भीड़

Share This Article
Leave a comment