PM Vishwakarma Kalyan Yojana के प्रभावी क्रियान्वयन का कार्य शुरु हो गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
8 Min Read
PM Vishwakarma Kalyan Yojana
ट्रेनिंग के दौरान मिलेंगे 500 रुपए प्रतिदिन बतौर स्टाइपेंड ट्रेनिंग के बाद 15 हजार रुपए की सहायता टूल किट के लिए 3 लाख रुपए का ऋण भी मिल सकेगा केंद्र सरकार देगी ब्याज अनुदान जिला collector बचनेश अग्रवाल ने जिला उद्योग केंद्र को दिए आवश्यक निर्देश झुंझुनूं,  जिले में PM Vishwakarma Kalyan Yojana के प्रभावी क्रियान्वयन का कार्य शुरु हो गया है।

Pradhan Mantri Vishwakarma Kalyan Yojana सितंबर 2023 में पूरे देश में लागू की गई थी

जिला Collector बचनेश अग्रवाल ने इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र को आवश्यक निर्देश दिए हैं। योजना सितंबर 2023 में पूरे देश में लागू की गई थी। योजना के तहत कारपेन्टर, बोट मेकर, शस्त्रसाज, लुहार, हैमर एंड टूलकिट मेकर, लॉक स्मिथ, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, चर्मकार एवं फुटवियर आर्टिजन्स, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाईट झाडू निर्माता, गुड़िया व खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, फिशिंग नेट मेकर संबंधी 18 ट्रेड के दस्तकारों को लाभ दिया जायेगा।
PM Vishwakarma Kalyan Yojana
उक्त योजना के संबंध में राज्य स्तरीय मोनीटरिंग कमेटी एवं जिला स्तरीय इम्पलीमेंटिंग कमेटी का गठन राज्य सरकार के स्तर पर प्रकियाधीन है। जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार को योजना का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में उद्योग विभाग के आयुक्त सुधीर कुमार शर्मा ने भी योजना की प्रगति की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए हैं।

Pradhan Mantri Vishwakarma Kalyan Yojana के तहत प्रमुख प्रावधान

  •  ग्राम पंचायत या शहरी स्थानीय निकाय के स्तर पर उक्त 18 ट्रेड के दस्तकारों का पंजीकरण कराया जाएगा, जिसके बाद लेवल-1 पर ग्राम पंचायत या शहरी स्थानीय निकाय द्वारा, लेवल-2 पर जिला स्तर पर तथा लेवल-3 पर राज्य स्तर पर सत्यापन किया जाएगा।
  •  चयनित दस्तकारों को PM Vishwakarma certificate एवं आई कार्ड प्रदान किए जाएंगे।
  •  बेसिक स्किल ट्रेनिंग को तहत (5 से 7 दिन तक) 500 रूपये प्रतिदिन का स्टाइपेंड ।
  • प्रथम अंश के रूप में 1 लाख रूपये तक का कोलेट्रल फ्री ऋण 18 माह के लिए।
  •  एडवांस स्किल ट्रेनिंग (15 दिन के लिए) हेतु 500 रूपये प्रतिदिन का स्टाइपेंड ।
  • द्वितीय अंश (ट्रेंच) के रूप में 2 लाख रूपये तक का ऋण 30 माह के लिए।
  •  15 हजार रूपये की टूलकिट सहायता।
  •  Vishwakarma Kalyan Yojana लाभार्थी से ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज लिया जायेगा, शेष ब्याज 8 प्रतिशत तक भारत सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
  • डिजिटल ट्रांजेक्शंस हेतु 1 रूपये प्रति ट्रांजेक्शंस प्रोत्साहन दिया जायेगा जिसकी संख्या 100 ट्रांजेक्शंस प्रतिमाह होगी ।
  •  विपणन में सहयोग प्रदान किया जाएगा।
  • योजना में 30 लाख दस्तकारों, कामगारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।  यह है पात्रता:– स्वरोजगार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाला और योजना में उल्लिखित 18 परिवार आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से किसी एक में संलग्न कारीगर या शिल्पकार योजनान्तर्गत पंजीकरण  के लिए पात्र होगा।
  • पंजीकरण की तिथि पर लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
लाभार्थी को पंजीकरण की तिथि पर संबंधित व्यवसायों में संलग्न होना चाहिए और पिछले पांच वर्षों में स्वरोजगार या व्यवसाय विकास के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की समान क्रेडिट आधारित योजनाओं यथा- पीएमईजीपी, पीएम-स्वनिधि, मुद्रा के तहत ऋण नहीं लिया होना चाहिए। । हालाकि, मुद्रा और स्वनिधि के लाभार्थी जिन्होंने अपना ऋण चुका दिया है, PM Vishwakarma Kalyan Yojana के तहत पात्र होंगे। पांच वर्ष की इस अवधि की गणना ऋण स्वीकृत होने की तिथि से की जाएगी।

Pradhan Mantri Vishwakarma Kalyan Yojana के तहत पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित रहेंगे

PM Vishwakarma Kalyan Yojana

ग्रामीणों को उनके गांव के अंदर ही केन्द्र सरकार की 17 योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। लाभार्थियों का कहना है कि सरकार की ऎसी सराहनीय पहल और जिला प्रशासन की ऎसी कार्यकुशलता से उन्हें कही भटकने की जरूरत ही नहीं पड़ी। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शिविर स्थल पर ही स्वयं उन्हें योजना की जानकारी दे रहे है और उनकी पात्रता के अनुरूप उन्हें मौके पर ही आवेदन करवाकर लाभ दिला रहे हे।
जिला collector बचनेश अग्रवाल ने बुधवार को नवलगढ़ ब्लॉक के ढिगाल में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। जिला कलक्टर ने शिविर के दौरान बीआरकेजीबी के 2 बीमाधारको के मृत्यु के बाद उनके परिजनों को सहायता राशि का चैक सुपूर्द करते हुए कहा कि अनहोनी किसी को बता कर नहीं आती परन्तु सरकार हर दुख दर्द में आपके साथ है।
मृत्यु के बाद उस व्यक्ति को तो वापस नहीं लाया जा सकता परन्तु उस परिवार के लिए आर्थिक संबंल जरूर दिया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की इस बीमा योजना का आवश्यक रूप से लाभ लेना चाहिए।
जिला collector ने PM Vishwakarma Kalyan Yojana की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 18 टे्रड के दस्तकारों को लाभान्वित किया जाएगा, जिसमें उनको प्रशिक्षण देकर कम ब्याज दर पर रोजगार के लिए ऋण भी दिया जाएगा। योजना के तहत प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हें 500 रूपय प्रतिदिन बतौर स्टाईपैड, टूल किट के लिए 15 हजार रूपये की सहायता तथा 3 लाख रूपये तका का ऋण भी दिया जाएगा।
इस दौरान नवलगढ़ उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल सहित, प्यारेलाल ढूकिया सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ‘‘माई भारत पोर्टल‘‘ पर हो युवाओं का पंजीयन
झुंझुन, 20 दिसम्बर। जिले के 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं का ‘‘माई भारत पोर्टल‘‘ पर पंजीयन कराया जाना है। इस संबंध में जिला collector बचनेशन अग्रवाल बताया कि पंजीयन से संबंधित जानकारी एवं समस्या समाधान के लिए नेहरू युवा केन्द्र झुंझुनू की जिला युवा अधिकारी मधु यादव को प्रभारी बनाया गया है। जिला collector ने निर्देश दिए है कि जिले में चल रही ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के दौरान युवाओं का पंजीयन आवश्यक रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
पेंशनर्स को करवाना होगा भौतिक सत्यापन  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित एवं राज्य सरकार की स्टेट फ्लैगशिप योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का दिसम्बर 2023 में वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना है। विभाग के उप निदेशक मो. अशफाक ने बताया कि जिले में वर्तमान में इस योजना के कुल 281273 पेंशनर्स लाभार्थी है। वर्तमान में 138280 पेंशन का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना शेष है, जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 114933 एवं शहरी क्षेत्र में 23347 पेंशनर्स का सत्यापन शेष है।
उप निदेशक ने बताया कि सभी पेंशनर्स अपने नजदीकी ईमित्र कियोस्क पर जाकर बॉयोमेट्रिक मशीन के माध्यम से तथा फेस रिकॉग्निशन एन्ड्राइड मोबाईल ऎप के माध्यम से या संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी कार्यालय से ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करवा सकता है। सत्यापन के अभाव में दिसम्बर माह के बाद पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। .
Visit our social media
Share This Article
Leave a comment