चित्रकूट न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने Public Toilet का शुक्रवार को लोकार्पण किया
चित्रकूट। जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत निर्मित Public Toilet का लोकार्पण जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने शुक्रवार को किया। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले वादकारियों को अब Public Toilet की कमी नहीं महसूस होगी।
चित्रकूट धाम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल जी ने बताया कि लगभग 16 लाख की लागत से इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसमें महिलाओं और पुरूषों के लिए तीन तीन शौचालय हैं। Public Toilet की सुविधा बहुत ही अरसे तक न्यायालय परिसर में नहीं थी जब से चित्रकूट जिला बना था।
आज योगी सरकार सब जगह विशेष ध्यान देकर के कार्यालयों का कायाकल्प कराया सार्वजनिक सुलभ शौचायलयों का बड़े बेहतरीन ढंग से निर्माण करवा रहे हैं । इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायधीश राकेश कुमार यादव,अपर जिला जज रवीन्द्र कुमार, दीप नारायण तिवारी,विनीत नारायण पाण्डेय, संजय कुमार,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फर्रुख इनाम सिद्दीकी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकरी सूर्यकांत धर दुबे, नगर पालिका के सहायक अभियंता संतोष सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Aunjhar Gaushala के कर्मचारियों को 6 माह से नहीं मिला वेतन