Aunjhar Gaushala के कर्मियों का कहना है कि यदि 8 दिन में गौशाला संचालन का पैसा नहीं मिला तो गौशाला छोड़ देंगे
चित्रकूट। मऊ तहसील अंतर्गत खंड विकास मऊ के ग्राम पंचायत औंझर की स्थाई गौशाला की अचानक पड़ताल किया। तो वहां पर साफ सफाई पाई गई, शुद्ध भूसा खिलाया गया, Aunjhar Gaushala में तिरपाल व्यवस्था सही है, वहां के पशु स्वस्थ हैं। Aunjhar Gaushala में कार्य करने वाले कर्मियों ने बताया कि 6 माह से 36 हजार प्रति व्यक्ति वेतन नहीं मिला हैं गौशाला में पांच कर्मी है।

Aunjhar Gaushala के सफाई करने वाली गीता देवी ने बताया कि मैं रोज गौशाला का गोबर हटाकर सफाई करती हूं मुझे भी 6 माह से पैसा नहीं मिला है। वहां के कर्मियों ने बताया कि प्रधान जी अपने घर से व्यवस्था करके हम लोगों को 10 से12 हजार की मदद की है। Aunjhar Gaushala के कर्मियों का कहना है कि यदि आठ दिन में गौशाला संचालन का पैसा हमारे अधिकारी नहीं जारी करते तो हमारी जिम्मेदारी गौशाला छोड़ देंगे।
ग्राम पंचायत की गौशालाओं में पशुओं को अलग-अलग कैटेगरी में रखना आवश्यक है क्योंकि जब छोटे बड़े भूखे पशु एक साथ चार कहते हैं कमजोर पशुओं को चोटिल भी कर देते हैं। समाज के अन्ना सांड इस समय गांव की अस्थाई गौशालाओं में इस समय बंद है जिन्हे अलग रख जाना चाहिए। मऊ ब्लाक के सभी ग्राम की गौशालाओं में संचालन को लेकर बड़ी समस्या आ रही है कि अस्थाई गौशालाओं के संचालन का पैसा 3 माह में रिलीज कर दिया जाए तो स्थित सामान्य रहेगी।
इसी प्रकार 6 माह से ब्लॉक के हजारों गौवंश के पेंट का चारा और कर्मियों का वेतन नहीं मिला इसी बात को लेकर पिछले सोमवार को समस्त ब्लाक के प्रधानों ने जिलाधिकारी चित्रकूट के कार्यालय में प्रदर्शन किया फिर भी पत्रावलियों के संपूर्ण होने के बाद गौशालाओं में पैसा रिलीज नहीं हो रहा है इसलिए प्रधान गौशालाओं को लेकर चिंतित हैं।
प्रमोद मिश्रा,चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Cyber Crimes को रोकने के उद्देश्य के चलाया जा रहा अभियान