Cyber ​​Crimes को रोकने के उद्देश्य के चलाया जा रहा अभियान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Cyber ​​Crimes को रोकने के उद्देश्य के चलाया जा रहा अभियान
Cyber ​​Crimes को रोकने के उद्देश्य के चलाया जा रहा अभियान

चित्रकूट पुलिस ने Cyber ​​Crimes से पीड़ित व्यक्तियों को राहत दिलाने के उद्देश्य से अभियान के तहत 3,37,021/- रुपये वापस कराया

चित्रकूट। वर्तमान में बढ़ते Cyber ​​Crimes को रोकने व आमजनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट  अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध पीड़ितों को रोकथाम हेतु प्रयासों किये जा रहे हैं।

इन प्रयासों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी कार्यालय  राज कमल के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर सेल प्रभारी, निरीक्षक विजय सिंह तथा उनकी टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुये माह जनवरी में कुल 08 Cyber ​​Crimes पीड़ित व्यक्तियों के कुल 3,37,021/- रुपये अथक परिश्रम कर उनके खातों में वापस कराये गये हैं ।

Cyber ​​Crimes को रोकने के उद्देश्य के चलाया जा रहा अभियान
Cyber ​​Crimes को रोकने के उद्देश्य के चलाया जा रहा अभियान

साइबर सेल में नियुक्त साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक  विजय सिंह, आरक्षी सर्वेश कुमार, आरक्षी प्रशांत कुमार द्वारा अथक प्रयास करके 08 पीडितों का रुपया बरामद कराया गया ।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आम जनमानस द्वारा बैंक आने जानें व बैंकिग औपचारिकताओं में नष्ट होने वाले समय से बचने के लिये व भारत सरकार के डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के क्रम में आम जनमानस भी जिनके पास एन्ड्राइड मोबाइल उपलब्ध है आँन-लाइन बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे हैं लेकिन इस कार्य में जरा सी असावधानी होने पर कई लोग साइबर ठगी का शिकार भी हो रहे है ।

जनपदीय साइबर सेल द्वारा लगातार लोगों को Cyber ​​Crimes से बचाव हेतु जागरुक किया जाता हैं

अतः आँन-लाइन बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे व्यक्तियों को यह जानकारी जरुरी है कि कैसे-कैसे हम साइबर ठगी का शिकार हो सकते है और क्या सावधानी अपनायें की  साइबर ठगी से बचा जा सके । जनपदीय साइबर सेल द्वारा लगातार लोगों को Cyber ​​Crimes से बचाव हेतु जागरुक किया जाता हैं एवं साइबर अपराध की शिकायत प्राप्त होने पर पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर अथक प्रयास करते हुये सम्बन्धित बैंंकों से समन्वय स्थापित कर पीड़ितों की धनराशि वापस करायी जाती है ।

चित्रकूट जिले में किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नं0 1930 पर तुरंत क़ॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर कम्पलेंट रजिस्टर करें या अपनें थाना के साइबर हेल्प डेस्क / जनपदीय साइबर सेल  को तत्काल सूचना दें।

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी  पढ़ें – Tehsildar Karvi ने बताया कि डीएम चित्रकूट के निर्देश पर सरकारी भूमियों से हटेगा अवैध कब्जा

Share This Article
Leave a comment