Noida News: नोएडा में ई-रिक्शा चालकों का दबदबा जरा से विवाद पे चाकू से किया घायल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Noida News: नोएडा में ई-रिक्शा चालकों का दबदबा जरा से विवाद पे चाकू से किया घायल

Noida News:नोएडा के झुंडपुरा गांव में धर्मस्थल के पास दो ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। झगड़े के दौरान एक ई-रिक्शा चालक ने दूसरे के पेट में चाकू घोंप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानिए क्या है की पूरी घटना? Noida News

रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-8 बांस बल्ली में रहने वाले अखिलेश कुमार पांडे ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 6 अगस्त की शाम को वह झुंडपुरा दरगाह के पास से अपना ई-रिक्शा चला रहे थे। इस दौरान उनका रिक्शा किसी दूसरे रिक्शा से कम से कम टकराया। इसी बात पर ई-रिक्शा चालक ने उनसे बहस की।

विवाद के दौरान ई-रिक्शा चालक शिवकुमार ने धारदार हथियार निकालकर उसके पेट में वार कर दिया। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। जब उसे एहसास हुआ कि वह लहूलुहान है, तो शिवकुमार वहां से भाग गया। पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध ई-रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है और पीड़ित के आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Noida News

 

Visit Our Social media Pages

YouTube:@Aanchlikkhabre

Facebook:@Aanchlikkhabre

Twitter:@Aanchlikkhabre

 

इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में थूक से मसाज सैलून पर ‘बाबा का चला बुलडोजर

Share This Article
Leave a comment