UP News:उत्तर प्रदेश के कन्नौज में थूक से मसाज करने का एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया और वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने इस वीडियो की आलोचना शुरू कर दी। फुटेज में एक शख्स अपने सैलून में मसाज करते हुए क्लाइंट पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में दखल दिया है। दरअसल, बाबा का बुलडोजर यूसुफ के सैलून पर तब चला जब यूपी पुलिस ने सैलून कर्मचारी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
Viral reel से हुआ खुलासा थूक से मसाज UP News
आपको बता दें कि युसुफ का सैलून एक छोटे से खोखे में था जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। ऐसी चर्चा है कि युसुफ ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अपना सैलून (खोखा) बनाया था। ऐसे में नगर पंचायत प्रशासन ने इस अतिक्रमण को खत्म कर दिया है।
सैलून कर्मचारी यूसुफ़ द्वारा ग्राहक पर थूक कर मालिश करने का वीडियो मंगलवार से वायरल हो रहा है। फुटेज देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। जब लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पता चला कि वीडियो कन्नौज जिले का है। इसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए यूसुफ़ को हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया। इसके बाद नगर पंचायत प्रशासन ने अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए उसके सैलून को बुलडोजर से ढहा दिया।
आपको बता दें कि आरोपी यूसुफ जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक सैलून का मालिक है। यहां यूसुफ अपने क्लाइंट के चेहरे पर थूक लगाकर उसे सहलाता हुआ नजर आया। इसके बाद उसका वीडियो वायरल हो गया। यह देखकर लोग भड़क गए। हिंदू समूहों ने इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर नाराजगी जताई। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए उसे हिरासत में ले लिया और जेल में डाल दिया।
Click to
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – आर्थिक राष्ट्रवाद हमारे आर्थिक विकास का मेरु है: Vice President