यूपी के बरेली में पैसों की खातिर अपनी पत्नी से वैश्यावृति कराने का मामला सामने आया है। महिला ने अपने जुआरी पति पर आरोप लगाया है कि वह लोगों से पैसे लेकर उससे जबरन वैश्यावृति कराता और विरोध करने पर मारपीट करता। जब विरोध ज्यादा किया तो उसे बंधक बनाकर बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में ले जाकर बंधक बना दिया। किसी तरह से इसकी सूचना बरेली वन स्टॉप सखी सेंटर तक पहुंचाई जिसके बाद यहां से टीम महिला को लेने के लिए बदायूं गई और वहां से उसे छुड़ाकर लाई। मामले में सुभाष नगर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।दरअसल, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब 19 वर्ष पहले हुई थी। उसका पति शराबी जुआरी है। शादी में जो भी कुछ मिला उसने शराब और जुए में उड़ा दिया। इसके बाद सब सब कुछ खत्म हो गया तो उसने अपनी पत्नी का मंगलसूत्र भी बेच दिया। इसके बाद भी पैसे कम पड़े तो उसने अपनी पत्नी को वैश्यावृति पर उतार दिया। लोगों से पैसे लेकर जबरन पत्नी को कमरे में बंद करता और लोगों को उसके पास भेज देता। आरोप है कि खुद कमरे के बाहर खड़ा होकर पहरा देता। और अंदर लोग उसके साथ जबरन दुष्कर्म करते।