देवघर – में फिर हुआ बड़ा हादसा। टायर फटने से अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई।जिसमें एक बच्चा व एक महिला समेत कुल 4 लोगों की हुई मौत।वही ड्राइवर और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है।घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया के पास की घटना।साहेबगंज से बाबा बैधनाथ मंदिर आ रहे थे पूजा करने। के लिए।